Surprise Me!

Hong Kong Fire VIDEO: हांगकांग अग्निकांड का अनदेखा वीडियो आया सामने | मौत का आंकड़ा 128 के पार

2025-11-28 2 Dailymotion

एक नया सामने आया वीडियो हांगकांग के घातक अपार्टमेंट अग्निकांड के शुरुआती पलों को दिखाता है, जिसमें दिखाई देता है कि कैसे एक छोटी-सी, धीमी लौ ने कुछ ही क्षणों में विनाशकारी आग का रूप ले लिया। फुटेज में देखा जा सकता है कि आग बाँस की मचान और प्लास्टिक सेफ़्टी नेट के पीछे से चमक रही थी, और फिर तेज़ी से इमारत पर चढ़ते हुए विशाल लपटों में बदल गई। <br /> <br />जाँचकर्ता अब उस वास्तविक चिंगारी की तलाश कर रहे हैं जिसने इस हादसे को जन्म दिया, जबकि शुरुआती अनुमान निर्माण सामग्री द्वारा आग के फैलाव में तेजी लाने की ओर इशारा करते हैं। <br /> <br />जैसे-जैसे मौत का आंकड़ा 128 तक पहुँच गया है और कई लोग अब भी लापता हैं, फ़ायरफ़ाइटर्स कमज़ोर हो चुकी इमारतों के भीतर खतरनाक हॉटस्पॉट्स से जूझ रहे हैं। इसी बीच, सैकड़ों स्वयंसेवक ताई पो में इकट्ठे हो गए हैं—सामग्री पहुँचाने, विस्थापित परिवारों की मदद करने और उन बचे लोगों का सहारा बनने के लिए जिन्होंने सब कुछ खो दिया। <br /> <br />अधिकारियों ने नवीनीकरण कार्य से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और अपराध व भ्रष्टाचार—दोनों प्रकार की जाँच शुरू कर दी है, क्योंकि हांगकांग में निर्माण सुरक्षा मानकों को लेकर चिंताएँ बढ़ती जा रही हैं। <br /> <br />#HongKongFire #HongKongTragedy #TaiPoFire #HKFireInvestigation #HongKongBreakingNews #DeadlyFireHongKong #BambooScaffoldingFire #HongKongDisaster #FireVideoRevealsTruth #HongKongNews #HKVolunteers #FireDeathToll #HongKongEmergency #HongKongRescue #BreakingNews #FireInvestigation #BuildingSafetyHK #HongKongUpdates<br /><br />~HT.410~ED.194~

Buy Now on CodeCanyon